आँखों के काले घेरे और झुर्रियां हटाने का रामबाण नुस्खा आवाज कम करके देखना
आंखो के आस पास की त्वचा बेहद नरम और मुलायम होती है। जिस वजह से बहुत ही जल्दी यहां त्वचा ढीली और काली होने लगती है। इस बात का इंसान को तब पता चलता है जब वह हंसता है और उसके आंखों के आस पास की त्वचा में झुर्रियां दिखने लगती है। ... आलू. आलू के रस को आँखों के नीचे हलके हाथ से मसाज करने से काले घेरे दूर होते हैं। ... पहले आंखों के आसपास लगाएं और सारी रात लगा रहने दें। सुबह उठकर सामान्य पानी से चेहरा धो लें। हर रोज इस नुस्खे को आजमाने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल दूर हो जाएगा। डार्क सर्कल्स हटाने के उपाय इन हिंदी: आँखे सुंदर हो तो चेहरे की खूबसूरती और बढ़ जाती है पर जब आंखों के नीचे काले डार्क सर्कल या फिर झुर्रियां आ जाए तब सुंदर चेहरा भी फीका पड़ जाता है। आंखों के नीचे की त्वचा काफ़ी मुलायम होती है, इस पर काले घेरे पड़ना किसी रोग या फिर तनाव के लक्षण हो सकते है। काले घेरे कम करने के लिए कुछ लोग डार्क सर्कल्स क्रीम का प्रयोग करते है पर आप कुछ घरेलू तरीके और देसी नुस्खे अपनाकर चेहरे के काले घेरों का इलाज कर सकते है।
Comments
Post a Comment